केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को लोगों से अनुरोध करते हुये कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनना चाहिये और दूसरे लोगों को भी इसे सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिये.
सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जम्मू कश्मीर राज्य को परिसीमन अधिनियम 2002 के क्षेत्राधिकार में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि राज्य विधान सभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबंधी भारत के संविधान के अनुच्छेद 170 को जम्मू कश्मीर राज्य पर लागू नहीं किया गया है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को विपक्ष के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आवास के समीप स्थित 'प्रजा वेदिका' बंगले को तोड़ने का आदेश दे दिया। इस भवन को मंगलवार से तोड़ा जाएगा। समझा जाता है कि इस फैसले के बाद जगनमोहन रेड्डी और नायडू के बीच राजनीतिक टकराव और बढ़ सकता है। आंध्र प्रदेश कैपिटल रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीसीआरडीए) ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के आवास को विस्तार देते हुए 'प्रजा वेदिका' का निर्माण किया था। इस भवन का निर्माण लोगों की शिकायतें सुनने के लिए हुआ था और इसके निर्माण में आठ करोड़ रुपए की लागत आई थी। नायडू इस भवन का इस्तेमाल अपने आधिकारिक कार्यों एवं पार्टी की बैठकों के लिए करते थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद रहे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के अफसरों और तीनों सेनाओं के प्रमुखोंं के साथ पहली बैठक की। रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभालने से पहले राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मोमोरियल पहुंचे। नेशनल वॉर मोमोरियल में राजनाथ सिंह ने जवानों को नमन किया।
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा ने गुरूवार को कहा कि प्रौद्योगिकीय उन्नति और आग्नेयास्त्रों एवं कवच (कॉम्बैट गियर) को बेहतर बनाए जाने से युद्ध की क्षमता और तरीकों में काफी बदलाव आए हैं, लिहाजा तकनीक आधारित युद्ध का प्रभावी तौर पर सामना करने के लिए सुरक्षा बलों को कुशल बनाए जाने की जरूरत है.
लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही अब सरकार गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसे लेकर शनिवार (25 मई) को एनडीए के संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में नरेंद्र मोदी को दल का नेता चुना जाएगा. उनके नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में मंत्रिपद में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चाएं भी हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है इस नई सरकार में शिवसेना को भी स्थान मिल सकता है. नई मोदी कैबिनेट में एक मंत्रिपद शिवसेना के खाते में जा सकता है.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और फिर मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। मोदी ने पैर छूकर आडवाणी से आशीर्वाद लिया। वहीं मुरली मनोहर जोशी ने गर्मजोशी से गले मिलकर मोदी को पार्टी की महाजीत की बधाई दी।
लोकसभा चुनाव मतगणना के रुझानों में भाजपा और राजग के बहुमत का आंकड़ा पार करने के साथ ही यहां कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसर गया. दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए थे, हालांकि रुझानों में पार्टी के पिछड़ने के साथ ही उनका उत्साह कम होता गया.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर पोस्ट करने वाली भाजपा की युवा शाखा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने कहा कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेगी. विरूपित तस्वीर पोस्ट करने के लिये प्रियंका को गिरफ्तार किया गया था और बुधवार को वह जेल से छूटकर बाहर आई.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के 'नरेंद्र मोदी प्रेम' पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर सचमुच ऐसा है तो इमरान सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान की धरती पर वह न तो आतंकवाद पैदा होने देंगे, न पनपने देंगे और न ही पलने देंगे. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत इस बुराई से निपटने में उसे हरसंभव सहायता देगा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले, दस अप्रैल को इस्लामाबाद में विदेशी संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कथित तौर पर कहा था कि अगर चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी दोबारा जीतते हैं तो यह भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए बहुत ही अच्छा होगा.